हम ऐसी डिग्रियों को लात मारते हैं जो इज़्ज़त ईमान नीलाम करके मिले : मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी

Viral news live
By -
0
हम ऐसी डिग्रियों को लात मारते हैं जो इज़्ज़त ईमान नीलाम करके मिले : मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी
हम ऐसी डिग्रियों को लात मारते हैं जो इज़्ज़त ईमान नीलाम करके मिले : मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी

शहादा में मुस्लिम खाटिक समाज का ऑल इंडिया तालीमी बेदारी प्रोग्राम कामयाब 

मेरे बच्चो ! तालीम हासिल करने वालों, अच्छे नंबरों से कामयाब होने वालों को हम आज सत्कार सम्मान कर रहे हैं, हमें खुशी है कि आज हमारे बच्चे डॉक्टर इंजीनियर पायलेट वकील साइंटिस्ट बन रहे हैं, हमने तालीम पर फोकस किया, क्योंकि अल्लाह ने सबसे पहले पढ़ने का हुकम दिया, आज मां बाप आप पर लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं, समाज आपकी मदद कर रहा है, मगर एक बात सुनो! हम ऐसी डिग्रियों को लात मारते हैं जो इज़्ज़त और ईमान नीलाम कर के मिले, याद रखना कि हमारे पास इज़्ज़त और ईमान से बढ़कर कोई चीज़ नहीं, अपने ईमान अपनी इज़्ज़त अपने दीन और अपने मां बाप की इज़्ज़त को नीलाम मत होने देना, अपने मां बाप का, अपने समाज का सर झुकने मत देना बस यही हमारी नसीहत है, ऐसी बहुत ही अहम बातें मुस्लिम खाटीक समाज को उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी ने अपने इस्लाही बयान में पेश की । 

शहादा में मुस्लिम खाटिक समाज का शैक्षणिक गुणगौरव सत्कार सम्मान का ये प्रोग्राम बेहद कामयाब रहा, मुल्क के 4 राज्यों (महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान) से ज़िम्मेदार और कामयाब होने वाले बच्चों ने शिरकत की, आए हुए मान्यवरों के हाथों से इमामत दिए गए, महाराष्ट्र अध्यक्ष यूसुफ खटीक, माजी अध्यक्ष एल ए शेख साहब, प्रोग्रेसिव फाउंडेशन के प्रोफेसर शकील सर और हर ज़िला और राज्य के अध्यक्ष बड़ी संख्या में शरीक हुए। सूरत के उद्योगपति जुनैद भाई ने 1 लाख रुपए कैश इनाम दिया, और ख़ास बात इस कार्यक्रम में समाज ने जो 5 ऐकर ज़मीन दोंडाईचा शहर में ली है उसका पूरा अगला प्लॉन स्क्रीन पर दिखाया गया कि यहां एक बड़ा एजूकेशनल कैम्पस किस तरह बनेगा, मेडिकल कॉलेज, जूनियर & सीनियर कॉलेज, गर्ल्स & बॉयज हॉस्टल, मस्जिद और यतीम खाना बनाने का फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी ने बताया और आगे बढ़ने और ख़ूब मदद करने की अपील की, लोगों ने दोनों हाथ उठाकर हर तरह से मदद करने का यक़ीन दिलाया।

4 राज्यों का ये सालाना प्रोग्राम बेहद कामयाब रहा, मुफ्ती साहब ने शहादा टीम और नंदुरबार ज़िले को ख़ूब दुआएं दी और उनके कामों को ख़ूब सराहा।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*