![]() |
जवानो ! हर तरह के नशे से बचो,देश की सेवा करो : मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी |
अली फिटनेस क्लब में बॉडीबिल्डर कंपीटीशन,जीतने वालों को इनामात और नसीहत
मेरे प्यारो! ज़िन्दगी बहुत अनमोल है, दोबारा नहीं मिलती, और ज़िन्दगी में जवानी सबसे कीमती है, जो जवानी की हिफाज़त करे, हर तरह के नशे से बचे, गुनाहों से अपने आपको दूर रखे वो अल्लाह का मेहबूब बन जाता है, आज जवानों की बड़ी संख्या अलग अलग नशा से जुड़ी हुई है और हसीन खूबसूरत ज़िन्दगी को तबाह कर रही है, आत्महत्या कर रही है, ये गुटखा पूड़ी तम्बाकू ये भी नशा है, हानिकारक है, कुछ हरामखोरो ने ड्रग्स के ज़रिए हमारे जवानों को तबाह करने का मिशन चलाया है खूबसूरत जवानों को कैंसर हो रहा है और उनकी ज़ुबान गाल गले चेहरे ऑपरेशन से काटे जा रहे हैं ये मंज़र देखकर आंखों में आंसू आ रहे हैं, मेरे प्यारो बचो और अपने परिवार मां बाप और अपने देश की सेवा करो, मैं जब मज़बूत जवानों को देखता हूं तो मुझे बड़ी ख़ुशी मेहसूस होती है, अच्छे रहोगे तो सबके काम आओगे वरना अपने आप के भी काम ना आ सकोगे, ऐसी प्यारी नसीहतें मुल्क के नामवर आलिम मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी ने अली फिटनेस क्लब के बॉडी बिल्डिंग मुकाबले में हिन्दू मुस्लिम सैंकड़ों जवानों को इमामत देते हुए की, अली फिटनेस क्लब जलगांव के मेहरून इलाके में ममता हॉस्पिटल के सामने है, ये क्लब सिर्फ एक बिज़नेस ही नहीं जवानों को अच्छी दिशा और बुराइयों, खास तौर से नशा से बचाने के लिए भी काम करता है, अकसर मुफ्ती साहब को बुलाकर जवानों को प्यारी नसीहतें देना उनको ज़िंदगी की अहमियत देश सेवा मानवता एकता अमन शान्ति सदभावना की ओर लेजाने पर उभारने का काम भी करता है ।
21 सितम्बर की शाम 7 बजे से 10 बजे तक बॉडी बिल्डिंग मुकाबले का शानदार आयोजन किया गया था जिसमें सैंकड़ों जवानों ने शिरकत की, जीतने वालों को मुफ्ती साहब और मान्यवरों के हाथों से इमामात तकसीम किए गए और उनका सत्कार सम्मान किया गया। ये कार्यक्रम बेहद कामयाब रहा।