यावल में हुए 2 क़तल को लेकर जलगांव ज़िला के मुस्लिम लीडर्स की पुलिस से तफसीली मुलाक़ात

Viral news live
By -
0
यावल में हुए 2 क़तल को लेकर जलगांव ज़िला के मुस्लिम लीडर्स की पुलिस से तफसीली मुलाक़ात
यावल में हुए 2 क़तल को लेकर जलगांव ज़िला के मुस्लिम लीडर्स की पुलिस से तफसीली मुलाक़ात


जलगांव वक़्फ को ऑर्डिनेशन कमेटी का तीसरी बार यावल दौरा बेहद कामयाब
आप जानते हैं कि कुछ दिनों पहले यावल में एक 6 साल के मासूम बच्चे का बड़ी बेदर्दी बर्बरता से क़तल किया गया था, इसी को लेकर कमेटी ने पीड़ित परिवार को हर तरह का साथ दिया और माहौल को शान्त करते हुए आरोपी को पकड़ाने सबूत इकट्ठा करने और शान्तता बनाए रखते हुए तमाम तरह के काम अंजाम दिया, पीड़ित परिवार जलगांव आकर इकरा कॉलेज में कमेटी के अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी और को ऑर्डिनेटर अब्दुल करीम सालार साहब से मुलाक़ात कर तमाम साथियों को लेकर काम करते रहे, कल फिर तीसरी बार कमेटी यावल पीड़ित परिवार से मिलकर पुलिस स्टेशन यावल पहुंची और पुलिस निरीक्षक धारबले साहब से तफसीली एक घंटे की मुलाक़ात हुई और केस के तमाम बारीक पहलूओं पर डिस्कस हुई, सर ने डिटेल बात करते हुए बताया कि किस प्रकार काम हो रहा है, इसी तरह कमेटी के जिम्मेदारों ने दहीगांव के इमरान पटेल मर्डर केस पर भी बात करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की, ये दौरा बेहद कामयाब रहा, अल्लाह सब को बेहतर बदला अता फरमाए। आमीन 
इस दौरे में कमेटी के अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी को ऑर्डिनेटर अब्दुल करीम सालार, सैयद अयाज़ अली, खालिद बाबा बागबान और इरफान सालार शरीक थे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*