![]() |
समाजवादी पार्टी के प्रयासों से बना चलने योग्य रास्ता, नागरिकों ने जताया आभार |
जलगांव-जामोद (प्रतिनिधि) –
ग्रामवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रयत्नों से सात लाख रुपये की किंमत का मुरुम टाकने का काम संपन्न हुआ। इस काम के पूर्ण होने से रास्ते अब चलने योग्य बन गए हैं और नागरिकों को बड़ी राहत मिली है।
बरसों से खराब व कीचड़युक्त रास्तों के कारण गाँव के लोगों को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। विशेषकर बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को रोजमर्रा की जिंदगी में दिक्कतों से गुजरना पड़ता था। समाजवादी पार्टी बुलढाणा जिलाध्यक्ष सैयद नफीस, तालुका अध्यक्ष मुस्ताक जमदार तथा कार्यकर्ताओं ने लगातार पाठपुरावा कर प्रशासन को काम शुरू करने पर मजबूर किया।
नागरिकों का कहना है कि –
"समाजवादी पार्टी के प्रयासों के कारण हमारे गाँव में सात लाख रुपये का मुरुम टाककर रास्ते तैयार किए गए हैं। अब हमें चलने योग्य सड़क मिली है। यह हमारे लिए बड़ी राहत की बात है।"
इस निर्णय से ग्रामवासियों में हर्षोल्लासाचे वातावरण निर्माण हुआ है। सभी नागरिकों ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष, तालुका अध्यक्ष और पदाधिकारियों का मनःपूर्वक आभार व्यक्त किया है।