![]() |
ईद मिलाद के मौके पर वहदत इस्लामी जलगांव कि जानिब से वृद्ध आश्रम में फल तकसीम किए गए और ज़रूरत मंद परिवार को राशन कीट बांटा गया |
जलगांव के सावखेड़ा शिवार में मातोश्री आनंद आश्रम में बुज़ुर्ग पुरूष व महिलाओ को फल तकसीम किए गए इनको पैगम्बर मोहम्मद के आने का मकसद और आपके विचार कि स्विस्तर माहिती सद्गुद्दीन शेख़ साहब ने बताई। इस्लाम में मां बाप का आदर और खिदमत करना खुदा को खुश करने का रास्ता है जिसके माता पिता बच्चे से खुश हो उसी से खुदा खुश होता है जैसे शिक्षण इस्लाम की मूल सिद्धतांत है।
*हाजी अहमद नगर में मस्जिद अरकम से लगी बस्ती में 30 परिवारों को राशन कीट तकसीम किए गए जो कि गरीब और ज़रूरत मंद हैं इनको वहदत इस्लामी हर तीन महीने में एक बार राशन कीट तकसीम करती हैं।
*वहदत ए इस्लामी जलगाँव शहर के हर मस्जिद के ट्रस्टियो से यह अपील करती है के अपनी अपनी मस्जिद के आस पास के ग़रीब मिस्कीन और ज़रूरतमंद लोगो का सर्वे कर के उनकी ज़कात सद्क़ात के ज़रिये कुछ ना कुछ मदत करे ।*
वहदत इस्लामी शहर के अहले खैर लोगों से ज़कात, सदकात लेकर गरीब ज़रूरत मंद परिवारों को देती हैं।
5 सितंबर 2025
वहदत मीडिया