मलकापूर: ईद ए मिलादुन्नबी के अवसर पर आइडियल इंग्लिश स्कूल में किरत मुकाबला

Viral news live
By -
0
मलकापूर: ईद ए मिलादुन्नबी के अवसर पर आइडियल इंग्लिश स्कूल में किरत मुकाबला

मलकापूर: ईद ए मिलादुन्नबी के अवसर पर आइडियल इंग्लिश स्कूल में किरत मुकाबला

मलकापूर (प्रतिनिधि)
आइडियल इंग्लिश स्कूल, मलकापूर में ईद ए मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर दिनांक 4 सितंबर 2025, गुरुवार को सीरतुन्नबी (स.अ.) पर आधारित किरत मुकाबले का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दिलकश आवाज़ और जज़्बे के साथ किरत पेश कर माहौल को रूहानी बना दिया।

प्रत्येक ग्रुप से प्रथम, द्वितीय और तृतीय क्रमांक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आकर्षक इनामों से नवाज़ा गया। विजेताओं की मेहनत और प्रस्तुति की सराहना उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं श्रोताओं ने की।

कार्यक्रम की सदारत माजी नगराध्यक्ष एवं स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. महबूब कुरैशी साहब ने की। अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा कि सीरत-ए-पाक पर अमल करना ही हमारी ज़िंदगी की सबसे बड़ी कामयाबी है।

मौके पर स्कूल के सचिव डॉ. सलीम कुरैशी, मोईन सर, सैय्यद मोबिन, सैय्यद मुसैब, सैय्यद अमीन सर, डॉ. मोबश्शर, डॉ. उबैद, वकार सर, आबिद सर, लुकमान सर, हाफ़िज़ मोबश्शर साहब सहित सभी शिक्षकगण और प्रिंसिपल मैडम उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत हाफ़िज़ मोबश्शर साहब की तिलावत-ए-कलामे पाक से हुई। संचालन वकार सर के साथ-साथ छात्राओं अलीना बतुल नूर मोहम्मद और महक अंजुम शेख साबिर ने सुचारू रूप से किया।


👉 यह न्यूज़ अब और ज्यादा प्रभावी बन गई है, पढ़ते ही अख़बार जैसी लगती है।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इसमें विजेता छात्रों के नाम और उनकी कक्षा भी जोड़ दूँ ताकि यह रिपोर्ट पूरी तरह से परिपूर्ण और प्रकाशन योग्य बन जाए?

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Accept !