रब का पहला हुकम है "पढ़" तो फिर पढ़ना फर्ज़ है: मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी

Viral news live
By -
0
रब का पहला हुकम है "पढ़" तो फिर पढ़ना फर्ज़ है: मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी
रब का पहला हुकम है "पढ़" तो फिर पढ़ना फर्ज़ है: मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी

मुस्लिम खाटिक समाज का भुसावल में तालीमी बेदारी प्रोग्राम बेहद कामयाब 

अल्लाह ने कुरआन में सबसे पहले पढ़ने,तालीम हासिल करने हुकम दिया है, सारी बड़ी इबादतों से पहले पढ़ने का ही आदेश दिया है, दुनिया आख़िरत दोनों बनेगी जब बन्दा पढ़ेगा, पढ़ेगा तो सबकुछ जानेगा, हलाल हराम की तमीज़ होगी, रब की पहचान होंगी, और इल्म में ही वो पॉवर है जो दुनिया को आपके क़दमों में आएगी, कामयाबी आपके 4क़दम चूमेगी, अपनी औलाद को पढ़ाओ, बिन पढ़े अब आगे गुज़ारा भी मुश्किल होंगा, अगला दौर इल्म का है, जाहिल का जीना मुश्किल होंगा, इसलिए अपनी कमाई अपनी औलाद की अच्छी तालीम व तरबियत में लगाओ, ऐसी बहुत ही अहम बातें मुस्लिम खटीक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमीयत उलमा महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी ने तालीमी बेदारी और तकसीमे इमामत के प्रोग्राम में अपने अध्यक्षीय भाषण में बयान की।
ये कार्यक्रम प्रोग्रेसिव एजुकेशन फाउंडेशन भुसावल टीम की ओर से आयोजित किया गया था, इस मौके पर शिक्षण संस्थान इकरा फाउंडेशन जलगांव के चेयरमैन अब्दुल करीम सालार ने भी मुख्तसर नसीहत करते हुए समाज को तालीम की तरफ बढ़ने और एक दूसरे की दुश्मनी हसद जलन खींचा तानी, ना इत्तेफाकी से बचने की ताकीद दी, शकील सर चेयरमैन प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ने समाज का अबतक का तालीमी जायज़ा और आगे बढ़ने का सफर बयान किया और बताया के आज हमारे बच्चे डॉक्टर इंजीनियर पायलेट तक बन रहे हैं और हम आलिम हाफ़िज़ मुफ्ती बनने वाले समाज के बच्चों का भी सत्कार सम्मान करते हुए उन्हें तालीमी फण्ड भी दे रहे हैं, ज़िला अध्यक्ष अनवर खटीक ने भुसावल की पूरी टीम को मुबारकबाद पेश किया, अफसर सर ज़िला अध्यक्ष प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ने भी अपनी बात रखी, और शाहपुर से आए इमरान कुरैशी ने भी कहा कि इल्म ही सबकुछ है । मुफ्ती साहब के अध्यक्षीय भाषण के बाद बच्चों को सर्टिफिकेट मिडल और ट्रॉफी देकर सत्कार सम्मान किया गया और कार्यक्रम बेहद कामयाबी के साथ ख़तम हुआ। आए हुए तमाम ज़िम्मेदारो ने भुसावल टीम को मुबारकबाद पेश किया।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*