पढ़ोगे तो आगे बढ़ोगे, दूसरा कोई रास्ता नहीं: मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी

Viral news live
By -
0
पढ़ोगे तो आगे बढ़ोगे, दूसरा कोई रास्ता नहीं: मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी
पढ़ोगे तो आगे बढ़ोगे, दूसरा कोई रास्ता नहीं: मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी

कासोदा में मुस्लिम खाटिक समाज का शैक्षणिक,गुणगौरव, सत्कार कार्यक्रम बेहद कामयाब 
बिन पढ़े अब गुज़ारा नहीं है, इल्म ही सबकुछ है, तालीम शिक्षा के बिना ज़िन्दगी मौत है, इसीलिए रब का पहला हुकम है पढ़, नबी ए पाक का भी फरमान है कि इल्म हासिल करना हर मुसलमान मर्द औरत पर फर्ज़ है, मैं समाज के जिम्मेदारों और मां बाप से इतना ही कहूंगा कि समाज को तालीम की तरफ ले जाने के लिए ही ज़्यादा काम करें, बाकी सब काम इस काम के बाद, और बेटियों से कहूंगा कि मेरी बेटियों आपके मां बाप आपको पढ़ा रहे हैं, आप पर खर्च कर रहे हैं इनकी मेहनतों इनकी इज़्ज़त अपनी इज़्ज़त का ख़्याल रखते हुए डिग्रियां हासिल करो, सुनो ऐसी डिग्रियां नहीं चाहिए जिनको हासिल करते हुए आप की इज़्ज़त और आपका ईमान चला जाए, हम ऐसी डिग्रियों और ऐसी तरक्कियों को लात मारते हैं। ऐसी बहुत ही अहम बातें मुस्लिम खाटीक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कही, हर लाइन में अच्छे नंबरों से कामयाब होने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट मेडल दिए गए और तालियों की गूंज में उनका सत्कार सम्मान किया गया, इस कार्यक्रम में अब्दुल करीम सालार साहब ने समाज को तालीम की तरफ बढ़ने और अपने बच्चों की तरबियत पर ख़ास तौर पर तवज्जोह देने की बात कही, इस शानदार प्रोग्राम को कासौदा एरंडोल की पूरी टीम ने बड़ी मेहनत से सजाया था, इसीलिए आने वाले मान्यवरों ने पूरी टीम को मुबारकबाद पेश करते हुए ख़ूब दुआएं दी। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र अध्यक्ष यूसुफ भाई खटीक, ज़िला अध्यक्ष अनवर खटीक, हाजी मोहसिन भड़गांव, इब्राहिम सेठ जलगांव, हाजी शरीफ, हाजी शकील, गियासु भाई, महमूद खटीक जलगांव, अलताफ पुढारी, और ज़िला भर से सैकड़ों लोगों ने शिरकत की, ये प्रोग्राम बेहद कामयाब रहा।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*