RAIPUR, September 8, प्रवर्तन निदेशालय-ईडी की टीम आज रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंची। इस दौरान ईडी के अधिकरियों ने सुकमा कांग्रेस भवन निर्माण मामले में प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू को चालान सौंपा। इससे पहले, ईडी की ओर से इस भवन के निर्माण में हुए खर्च को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी से लिखित में हिसाब मांगा गया था। यह हिसाब महामंत्री श्री गैंदू ने ही ईडी को सौंपा था। गौरतलब है कि ईडी की ओर से यह आरोप लगाया गया है कि सुकमा में कांग्रेस भवन का निर्माण पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शराब घोटाले से प्राप्त राशि से किया गया था।
