![]() |
| मलकापुर नगर पालिका की अनदेखी से मुस्लिम बस्तियों में बारिश का कहर |
मलकापुर – नगर पालिका की ओर से मुस्लिम बस्तियों के साथ किए जा रहे सौतेले व्यवहार का खामियाजा वहां के रहिवासियों को हर बरसात में भुगतना पड़ रहा है। अगर गुलाब बाबा की खानकाह से लेकर लकी लॉन और अयान किराणा के सामने तक सड़क और नालियां समय पर बनाई गई होतीं, तो आज रात हुई तेज बारिश में वहां रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता।
तेज बारिश के चलते गुलाब बाबा की खानकाह से लेकर अयान किराणा के सामने वाली सड़क पर पानी भर गया, जिससे आसपास की झोपड़पट्टियों और मकानों में पानी घुस गया। लोगों का घरेलू सामान खराब हो गया और कई गरीब परिवारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हर साल यही स्थिति दोहराई जाती है, लेकिन नगर पालिका की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। उन्होंने महसूल प्रशासन से मांग की है कि तत्काल सर्वे कराकर पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाए और स्थायी समाधान के लिए इस क्षेत्र की सड़क और नालियों का निर्माण कराया जाए।






