जलगांव : मुफ्त में होंगी मुस्लिम समाज की गरीब बेटियों की इज्तेमाई शादियां यशस्वी फाउंडेशन तांबापुर जलगांव का बड़ा ऐलान

Viral news live
By -
0
जलगांव : मुफ्त में होंगी मुस्लिम समाज की गरीब बेटियों की इज्तेमाई शादियां यशस्वी फाउंडेशन तांबापुर जलगांव का बड़ा ऐलान
जलगांव : मुफ्त में होंगी मुस्लिम समाज की गरीब बेटियों की इज्तेमाई शादियां
यशस्वी फाउंडेशन तांबापुर जलगांव का बड़ा ऐलान


जलगांव प्रतिनिधि। मुस्लिम खटीक समाज की संस्था यशस्वी फाउंडेशन तांबापुर ने बड़ा सामाजिक ऐलान किया है। संस्था ने घोषणा की है कि आगामी 25 दिसम्बर 2025 को इकरा कॉलेज, मोहाड़ी, सिरसोली रोड, जलगांव में भव्य इज्तेमाई शादियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गरीब और जरूरतमंद बेटियों का निकाह पूरी तरह मुफ्त में कराया जाएगा। इस आयोजन की खास बात यह होगी कि केवल खटीक समाज ही नहीं बल्कि सभी बिरादरियों और तमाम उम्मते मुसलिमा की बेटियों का निकाह एक ही मंडप में संपन्न होगा। हर जोड़े को अपने सौ मेहमान बुलाने की अनुमति दी जाएगी और बेटियों को जरूरत का घरेलू सामान फाउंडेशन की ओर से प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर इकरा कॉलेज, मेहरून में पहली बैठक आयोजित की गई। इसमें विभिन्न बिरादरियों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। बागबान बिरादरी से खालिद बाबा बागबान, काकर बिरादरी से रियाज भाई, शाह बिरादरी से आसिफ शाह बापू, अमजद पठान, सोनू भाई सहित अनेक जिम्मेदार उपस्थित थे। सभी ने इस अनोखी पहल का स्वागत करते हुए यशस्वी फाउंडेशन को जानी-माली मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर मुस्लिम खटीक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी ने कहा कि बिरादरी और समाज सिर्फ पहचान के लिए बनाए गए हैं, असल में अल्लाह उन्हीं से मोहब्बत करता है जो उसके बंदों के काम आते हैं। गरीब बेटियों की शादियां कराकर उनकी जिंदगी आसान बनाना बड़ी इबादत है और इस नेक काम से अल्लाह और उसके रसूल को राजी करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि केवल एक बिरादरी नहीं बल्कि तमाम समाज मिलकर यह आयोजन कर रहे हैं। अल्लाह का हुक्म है कि नेकी के कामों में सहयोग करो। हम सबको इस नेक पहल में हर तरह से साथ रहना चाहिए। बैठक में हाजी अनवर खटीक (अध्यक्ष, मुस्लिम खटीक समाज जलगांव), सादिक मेम्बर, अनवर सर, आरिफ भाई खटीक, याकूब खटीक, इब्राहिम खटीक समेत फाउंडेशन के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने इस आयोजन को ऐतिहासिक और प्रेरणादायी पहल बताया। अंत में मुफ्ती हारून नदवी ने दुआ कराई और नेक काम करने वालों को अल्लाह और उसके रसूल की ओर से मिलने वाले सवाब का उल्लेख किया। बैठक दुआओं और सहयोग के संकल्प के साथ संपन्न हुई।

#इज्तेमाईशादी #मुस्लिमसमाज #गरीबबेटियां #जलगांव #यशस्वीफाउंडेशन 
#मुफ्तशादी #सामाजिकपहल #समाजसेवा #IndiaNews #viralnewslive
#इज्तेमाईशादी #गरीबबेटियां #यशस्वीफाउंडेशन #जलगांव #समाजसेवा


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Accept !