![]() |
सुलेमान की मोब्लिंचिंग को लेकर जलगांव के ज़िम्मेदारों की एस पी से मुलाक़ात |
8 आरोपी गिरफ्तार, मकोका लगाने और एस आई टी कमेटी गठित करने की मांग
जामनेर शहर से क़रीब 18 किलोमीटर दूर बेटावद गांव के 21 साल के मुस्लिम युवा सुलेमान को आतंकियों ने बड़ी बेदर्दी बर्बरता और आतंक का नंगा नाच खेला और पीट पीट कर मार डाला, लोग इन गुंडों को देखते रहे मगर कुछ ना कर पाए, बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में इन आतंकियों ने मर्डर किया, जामनेर शहर से मारते हुए बेटावद गांव आए, फिर गांव के लोगों को धमकाया, कोई क़रीब ना आया, मृतक सुलेमान के पिता, बूढ़े दादा और प्रेगनेंट बहन को भी मार मारकर ज़ख्मी कर दिया और ये सब दिन के उजाले में खुले आसमान के नीचे लोगों की आंखों के सामने हुआ, ये हाल हो गया महाराष्ट्र का, बिल्कुल यूपी बिहार की स्थिति बन गई है महाराष्ट्र की, और ख़ास बात ये के ये शहर जामनेर बीजेपी के दिग्गज नेता मंत्री महोदय गिरीश महाजन का है, राजनीतिक गलियारों में इसी का ख़ास ज़िक्र किया जा रहा है, आज कांग्रेस नेता और जमीयत उलमा महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी, अब्दुल करीम सालार, अब्दुल अज़ीज़ सालार, इक़बाल पीरजादे, जमील शेख, शाहिद मेंबर, सैयद अयाज़ अली, खालिद बाबा बागबान,अमजद पठान, फारुक कादरी, शहीद पटेल, रिज़वान जागीरदार, अब्दुल्लाह सर इरफान सालार और भी मान्यवर बड़ी तादाद में एसपी साहब से मुलाक़ात के लिए पहुंच गए, इस, बर्बरता दरिंदगी और मोब्लिंचिंग को लेकर तफसीली बात हुई,
एसपी साहब ने बताया कि अबतक 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, कांग्रेस नेता ने और कुछ उन आरोपियों के नाम एसपी साहब को दिए जिनका ज़िक्र गांव वालों ने और मृतक के परिवार ने किया, एसपी साहब ने यक़ीन दिलाया कि सबकी जांच निष्पक्षता से की जाएगी, मुस्लिम समाज के जिम्मेदारों ने इस पूरे मामले में आरोपीयों पर मकोका लगाने और एस आई टी कमेटी गठित करने की मांग की।
हर हिन्दू मुस्लिम पर्सनल तौर पर इस घटना की निंदा कर रहा है, एसपी साहब ने भी दुख जताते हुए कड़ी कार्रवाई का यक़ीन दिलाया।