जामनेर के शहीद सुलेमान खान हत्याकांड के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग सकल मुस्लिम समाज मलकापुर का राज्यपाल को ज्ञापन
By -
13.8.25
0
मलकापुर – जामनेर तालुका के छोटा बेटावद निवासी 20 वर्षीय शहीद सुलेमान खान रहीम खान की 11 अगस्त 2028 को निर्मम हत्या के प्रकरण में फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग को लेकर सकल मुस्लिम समाज मलकापुर की ओर से महामहिम राज्यपाल महाराष्ट्र के नाम ज्ञापन उपविभागीय अधिकारी को सौंपा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के दिन सुलेमान खान को जामनेर स्थित एक कैफ़े से बुलाकर उसके साथ बहस की गई, इसके बाद मारपीट करते हुए उसे गांव ले जाया गया। बीच रास्ते में फिर से गंभीर मारपीट की गई और अंततः गांव के बस स्टैंड पर उसकी हत्या कर दी गई। इस दौरान मृतक को बचाने पहुंचे उसके दादा, माता-पिता और गर्भवती बहन के साथ भी मारपीट की गई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। समाज की मांग है कि शेष आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए, ताकि पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय मिल सके।
ज्ञापन सौंपते समय दानिश शेख, शहजाद खान, साजिद खान, रईस खान जमादार, एडवोकेट मोहतेशाम रजा, एडवोकेट स्नेहल तायडे, एजाज शाह, नासिर खान, माजिद खान सरकार, इमरान खान मौलाना, एडवोकेट इमरान रशीद खान, उस्मान जनाब, शोएब लाला, कैप्टन राजा, जलील खान, तनवीर शेख, सगीर शाह, सलीम एम.एस., मुसैब कुरैशी, अजीम कुरैशी, अब्दुर्रहमान, सलमान खान, शोएब कुरैशी, शाहिद खान पठान, शेख वसीम, फहीम सरदार, हमीद लाला कुरैशी, फिरोज खान, सैय्यद अबुजर, अशरफ शेख सहित अनेक मुस्लिम समाज के सदस्य उपस्थित थे।
Tags:

