जलगाँव के आसिफ बशीर खान की खुसूसी मुलाक़ात – जमीयत उलमा के प्रयासों पर जताया आभार
जलगाँव, 23 जुलाई 2025।
फाँसी की सज़ा से बा-इज़्ज़त रिहा होकर घर लौटे जलगाँव के आसिफ बशीर खान ने बुधवार को महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष मुफ़्ती मोहम्मद हारून नदवी से उनके निवास पर मुलाक़ात की। इस मौके पर उन्होंने अपनी पूरी दास्तान सुनाई और जमीयत उलमा-ए-हिंद (अरशद मदनी गुट) का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।
आसिफ बशीर खान ने कहा कि “जमीयत उलमा ने जिस तरह हम 12 बेगुनाह मुस्लिम जवानों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी, वह काबिले-तारीफ़ है। हमने लम्बे अरसे तक सलाखों के पीछे मुश्किल वक्त बिताया, लेकिन आज हम आज़ाद सांस ले रहे हैं।”
मुफ़्ती मोहम्मद हारून नदवी ने भी इस मौके पर कहा कि “जमीयत उलमा का मकसद ही बेगुनाहों की मदद करना और इंसाफ़ की लड़ाई लड़ना है। आसिफ और उनके साथियों को रिहाई मिलना इसी जज़्बे की जीत है।”
इस खुसूसी मुलाक़ात में स्थानीय लोग और जमीयत के पदाधिकारी भी मौजूद थे। मुलाक़ात के दौरान भावुक माहौल देखने को मिला और आसिफ बशीर खान ने एक बार फिर सभी का शुक्रिया अदा किया।

