जलगांव, मेहरून –Viral News Live
“पढ़ो और लीड करो” इस संदेश के साथ इकरा एजुकेशन सोसायटी संचालित एच. जे. थीम कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में करियर गाइडेंस पर एक प्रेरक सेमिनार आयोजित किया गया। उद्देश्य था – विद्यार्थियों को बदलते दौर के करियर विकल्पों से परिचित कराना और उन्हें सही राह दिखाना।
सेमिनार की अध्यक्षता डॉ. अब्दुल करिम सालार साहब ने की। मंच पर मुख्य अतिथियों के रूप में मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी, डॉ. जबीउल्ला शाह, मालेगांव से प्रा. इम्तियाज रफीक, नांदेड़ से शेख इस्माइल, अहमद सर और कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चांद खान उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथियों में डॉ. हारून बशीर, डॉ. वकार शेख, डॉ. तनवीर खान, डॉ. इरफान इकबाल, प्रा. अनीस सर और प्रा. नूर सर भी शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत-ए-क़लाम पाक से हुई, इसके बाद मीनाज ने ‘तराना-ए-इकरा’ गाकर माहौल को ऊर्जावान बना दिया। स्वागत भाषण डॉ. वकार शेख ने प्रस्तुत किया और सभी मान्यवरों का पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया।
मुख्य वक्ताओं – शेख इम्तियाज रफीक, इस्माइल शेख, अहमद सर, मुफ्ती हारून नदवी और हारून सर – ने करियर प्लानिंग, आत्मनिर्भरता, इस्लामी दृष्टिकोण से शिक्षा का महत्व और जीवन निर्माण पर प्रभावी विचार रखे।
डॉ. मुस्तकिम बागवान ने सेमिनार का संचालन बेहद प्रभावशाली ढंग से किया।
अध्यक्षीय भाषण में डॉ. अब्दुल करिम सालार साहब ने कहा,
“तालीम ही वह चाबी है जो आपके लिए हर दरवाजा खोल सकती है। पढ़िए, किरदार बनाइए और समाज का नेतृत्व कीजिए।”
कार्यक्रम के अंत में डॉ. तनवीर खान ने सभी अतिथियों और उपस्थित श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में प्राध्यापक, विद्यार्थी, पालक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।
यह सेमिनार न सिर्फ मार्गदर्शन का मंच बना, बल्कि विद्यार्थियों को यह प्रेरणा भी दी कि शिक्षा के ज़रिए ही आप अपनी और समाज की तक़दीर बदल सकते हैं।