31 वर्षों की निष्ठावान सेवा के बाद प्रा. यूनुस शेख रशीद सेवानिवृत्त

Viral news live
By -
0
31 वर्षों की निष्ठावान सेवा के बाद प्रा. यूनुस शेख रशीद सेवानिवृत्त

जलगांव: अरुणोदय ज्ञान प्रसारक मंडल द्वारा संचालित कला, वाणिज्य एवं गृह विज्ञान महिला महाविद्यालय, जलगांव में अंग्रेजी विषय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रा. यूनुस शेख रशीद के सेवानिवृत्ति उपलक्ष्य में एक भावभीना समारोह आयोजित किया गया। प्रा. यूनुस शेख ने महाविद्यालय में 31 वर्षों तक निरंतर सेवा देकर शैक्षणिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉ. ए. पी. चौधरी ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या नेमाडे मैडम, उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ के विधि शाखा के उप कुलसचिव डॉ. मुनाफ शेख, उपप्राचार्य प्रा. सतीश यादव, इकरा एच. जे. थीम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. चांद खान, सहित अनेक गणमान्य अतिथि, प्राध्यापकगण एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कार्यक्रम का संचालन प्रा. कांबले ने अत्यंत प्रभावशाली एवं अनुशासित शैली में किया। इस अवसर पर डॉ. मुनाफ शेख, प्रा. सतीश यादव, मुख्तार सर, चांद सर, नेमाडे मैडम, एवं डॉ. चौधरी ने प्रा. यूनुस शेख की सेवाओं, उनके व्यक्तित्व एवं उनके अनुकरणीय योगदान की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

अपने विदाई भाषण में प्रा. यूनुस शेख रशीद ने महाविद्यालय प्रशासन, शिक्षकीय व अशैक्षिक कर्मचारियों, छात्रों और अपने परिजनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय के साथ बिताया गया तीन दशकों का समय उनके जीवन की अमूल्य पूंजी है।

इस अवसर पर यूनुस सर के परिजन, उनके पुराने साथी, मित्रगण और छात्र भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समारोह भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ और प्रा. यूनुस शेख को सभी ने भावभीनी शुभकामनाएं दीं।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*