वक़्फ काले क़ानून को हम किसी सूरत क़ुबूल नहीं करेंगे, क्योंकि यह हमारे संविधान और हमारे मज़हब के भी खिलाफ है, मोदी सरकार की नापाक नज़रें मुसलमानों की लाखों एकर ज़मीन पर टिकी है जो अरबों खरबों रूपये की है, वक़्फ को लेकर ये गलत प्रोपेगंडा करके हिन्दू मुस्लिम को आपस में लड़ाना चाहते हैं और अंग्रेज़ो की तरह लड़ाओ और राज करो की नापाक नीच पॉलिसी पर अमल कर रहे हैं, सरकार ने अलग अलग अंदाज़ में वक़्फ को लूटने बेचने के प्लान बनाए हैं जो हम किसी सूरत कामयाब नहीं होने देंगे, और हमें ख़ुशी है कि वक़्फ काले क़ानून के खिलाफ हमारे साथ बड़ी तादाद में हिन्दू भाई खड़े हैं, पार्लियामेंट और राज्य सभा में 205 से ज़्यादा हिंदू पार्लियामेंट मेंबर्स ने सरकार के खिलाफ ज़ोरदार आवाज़ उठाई और इस काले क़ानून का कड़ा विरोध किया। हम भी पुर अमन शांतता पूर्ण अंदाज़ में वक़्फ काले क़ानून के खिलाफ लड़ेंगे और जीतेंगे इंशा अल्लाह, अभी स्टेज बता रहा है कि क्रिस्चन हिन्दू पंजाबी मराठा इस देश का सेक्युलर हिन्दू समाज हमारे साथ और सरकार के खिलाफ खड़ा है, और सरकार जबतक ये काला क़ानून वापस नहीं लेती तबतक हमारा आन्दोलन चलता रहेगा, ऐसी बहुत ही अहम बातें ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सेक्रेटरी हज़रत मौलाना उमरैन रहमानी साहब ने जलगांव के ईदगाह मैदान में हज़ारों हिन्दू मुस्लिम भाइयों के सामने पेश किया। हज़ारों की भीड़, सरों का समुंदर ईदगाह मैदान में जमा था, हवा आंधी तूफान और मौसलधार बारिश भी लोगों को रोक नहीं पाई, मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी और अब्दुल करीम सालार की आवाज़ पर वक़्फ काले क़ानून के खिलाफ पूरा ज़िला जमा होगया, मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी की शोला बयान जज़्बाती तकरीर ने लोगों के हौसलों को और बढ़ा दिया, मुफ्ती हारून नदवी ने कहा कि बड़े बड़े फिरओन आए और चले गए ये भी आया चले जाएगा, जो ज़ुल्म करेगा खतम होंगा ये कुदरत का क़ानून है, हम मोदी सरकार की नापाक हरकतों को कामयाब नहीं होने देंगे, हम हिन्दू मुस्लिम एकता सदभावना का माहौल बना कर अपने हक़ की लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे इंशा अल्लाह, इस मौके पर चर्च के फादर और विजयु महाजन की दबंग स्पीच ने माहौल बना दिया। महाजन ने सरकार की अंग्रेज़ो वाली लड़ाओ और राज करो की नापाक पॉलिसी का जमकर विरोध किया और खुल कर कहा कि वक़्फ बोर्ड में हमारे हिन्दू की क्या जरूरत है? ये सिर्फ सरकार की लड़ाने वाली और वक़्फ की ज़मीनों को हड़पने की कोशिश है, लेकिन हम हिन्दू और हमारी पार्टी कांग्रेस भी ज़ुल्म के खिलाफ मुस्लिम भाइयों के साथ खड़ी है, अब्दुल करीम सालार ने अपने मुख्तसर बयान में लोगों के हौसलों को बढ़ाते हुए हज़ारों की संख्या में पहुंचने पर शुक्रिया अदा किया और वक़्फ़ काले क़ानून की बुराइयों और मोदी सरकार की नापाक हरकतों को खुल कर ज़िक्र किया, इस मौके पर जमात ए इस्लामी के सुहैल अमीर, अहले सुन्नत जमात के सैयद अयाज़ अली ऐसे ही जनाब एजाज़ मलिक ने भी मुख्तसर बयान दिया, ये इजलास जलगांव वक़्फ को ऑर्डिनेशन कमेटी जिसके अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी और कोऑर्डिनेटर अबदुल करीम सालार और उनकी पूरी टीम की मेहनतों और कोशिश का नतीजा था, जलगांव की ये कमेटी वक़्फ़ के काले क़ानून के खिलाफ मुसलसल 4 महीनों से हर गांव हर शहर जाकर लोगों को समझाने और जागृत करने का काम कर रही है, समाज के हर वर्ग में मीटिंग्स और कार्यक्रम लेकर लोगों को मैदान में ला रही है, रात का ये हज़ारों लोगों का जमा होना इस टीम वर्क की कामयाब कोशिशों का नतीजा था । सरकार को खुला चैलेंज कर जलगांव जिले के हिंदू मुस्लिम समाज ने ऐलान किया कि ये नापाक काला क़ानून हमें मंज़ूर नहीं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को ऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी की दुआ पर ये जलसा खतम हुआ।
पूरे ज़िले(भुसावल, वरंगांव, बोदवड़, मुक्तयिनगर, रावेर, यावल, चिनावल, सावदा, फ़ैज़पुर, पाल, खानापुर, मारुल, भालोद, पाचोरा, भड़गांव, पहुर, शेन्दुरनी, और छोटे छोटे और दूर दूर गांव से लोग ट्रक टूवीलर और कारो के काफिले लेकर आए, खुशी के आंसू के साथ मुफ्ती हारून नदवी ने सबका शुक्रिया अदा किया, लोगों ने हाथ उठाकर वचन दिया कि सरकार के ज़ुल्म और वक़्फ काले क़ानून के खिलाफ आप जब जब बुलाएंगे पूरा समाज ऐसे ही हाज़िर रहेगा।