अकोट फाइल में जुआ खेलते हुए 7 आरोपी गिरफ्तार, ₹1.36 लाख से अधिक की नकदी जब्त अकोला प्रतिनिधि सैयद ज़हीर की रिपोर्ट

Viral news live
By -
0

 

अकोट फाइल में जुआ खेलते हुए 7 आरोपी गिरफ्तार, ₹1.36 लाख से अधिक की नकदी जब्त  अकोला प्रतिनिधि सैयद ज़हीर की रिपोर्ट

ई — अकोट फाइल क्षेत्र में पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया और कुल ₹1,36,200 का मुद्देमाल ज़ब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अकोट फाइल क्षेत्र के नायगांव और रामदास मठ परिसर में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई अनीस पठान, पुलिस कर्मचारी योगेश काटकर, प्रशांत इंगले, संतोष चिंचोलकर, हर्षल श्रीवास, गिरीश तिड़के, इमरान शाह और आमिर की टीम ने मौके पर दबिश दी।

थाना प्रभारी रहीम शेख के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में सात लोगों को हिरासत में लिया गया और उनके पास से ₹1,30,000 नकद तथा ₹6,200 मूल्य की अन्य वस्तुएं जब्त की गईं। इसके अलावा दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं।

पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। अकोला पुलिस की यह कार्रवाई जुए जैसे अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*