मिल्लत स्कूल में छात्र संसद चुनाव का भव्य आयोजन, सनौबर सलीम 53वीं अध्यक्ष निर्वाचित

Viral news live
By -
0
मिल्लत स्कूल में छात्र संसद चुनाव का भव्य आयोजन, सनौबर सलीम 53वीं अध्यक्ष निर्वाचित

जलगांव। छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों, राजनीतिक समझ और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने के उद्देश्य से मिल्लत हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज, मेहरून, जलगांव में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्र संसद चुनाव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह परंपरा विद्यालय के प्रारंभिक काल से ही प्राचार्य मोहम्मद रफीक शाह के मार्गदर्शन में चलती आ रही है। अब तो शहर की कई अन्य स्कूलों ने भी इस अनुकरणीय पहल को अपनाया है।

इस वर्ष विद्यालय में 53वां छात्र संसद चुनाव आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी शिक्षक पठान वसीम अनीस खान ने निभाई, जबकि उप मुख्य चुनाव आयुक्त सैयद आसिफ सर रहे। कक्षा पांचवीं से बारहवीं तक के लगभग 1400 छात्रों ने मतदान किया, जिसमें 98 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इनमें से दो प्रतिशत मत पत्र अमान्य घोषित किए गए।

चुनाव में तीन दलों का गठन किया गया – नेशनल ग्रुप, फلاحी ग्रुप और अवामी ग्रुप। इस बार इन दलों के चुनाव चिन्ह भी परिवर्तित किए गए। नेशनल ग्रुप का चिन्ह हवाई जहाज, फلاحी ग्रुप का कार और अवामी ग्रुप का ट्रेेन था। ये सभी प्रतीक तेज़ रफ्तार और विकासशील भारत की छवि को दर्शाते हैं।

छात्रों को चुनावी प्रक्रिया की व्यावहारिक जानकारी देने हेतु प्रत्येक दल के लिए एक वरिष्ठ शिक्षक को पार्टी अध्यक्ष (हाईकमान) के रूप में नियुक्त किया गया। इनमें अतीकुल्लाह खान (नेशनल ग्रुप), अता-उर-रहमान शाह (अवामी ग्रुप) और शुऐब खान (फلاحी ग्रुप) शामिल थे। सभी दलों ने नौ सीटों पर कुल 27 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा।

परिणामस्वरूप नेशनल ग्रुप और फلاحी ग्रुप ने चार-चार सीटें जीतीं, जबकि अवामी ग्रुप ने एक सीट पर विजय प्राप्त की। हालांकि अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर अवामी ग्रुप ने बाज़ी मार ली और सनौबर सलीम को 53वीं छात्र संसद का अध्यक्ष चुना गया।

निर्वाचन प्रक्रिया में विद्यालय के समस्त शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा। सभी ने पोलिंग अधिकारी, मतगणना अधिकारी और परिणाम घोषित करने जैसे दायित्वों को कुशलतापूर्वक निभाया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उप तहसीलदार नवीन भावसार, निर्वाचन विभाग जलगांव के नितिन माळी और मावली साहब, विद्यालय प्रशासन के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक शाह, सचिव फरीद शेख, संयुक्त सचिव सैयद आबिद अली, कोषाध्यक्ष शेख अयाजुद्दीन और सदस्य निसार अहमद एवं अब्दुल कय्यूम शाह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के उद्घाटन के पश्चात अतिथियों को मराठी में कुरआन का अनुवाद और इस्लामी साहित्य भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। छात्रों ने चुनाव में सक्रिय भागीदारी लेकर मतदान का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया। यह चुनाव छात्र नेतृत्व विकास और लोकतांत्रिक समझ को बढ़ावा देने में अत्यंत सहायक सिद्ध हो रहे हैं।

चुनाव परिणामों की घोषणा शिक्षक शेख ज़ियान अहमद और वसीम हमीद ने रोचक अंदाज़ में की। सभी विजयी छात्रों को आगामी गणतंत्र दिवस समारोह में अतिथियों के समक्ष शपथ दिलाई जाएगी।

चित्रों में: विद्यालय में हुए छात्र संसद चुनाव के दौरान मतदान करते हुए अतिथियों और छात्रों को देखा जा सकता है।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*