— तेलगू नगर से टिपू सुलतान चौक तक सड़क की खस्ताहाली पर जताई तीव्र नाराजगी
बुलढाणा | Viral News Live
जिले के मुख्यालय बुलढाणा शहर की सड़कों की बदहाली और जगह-जगह फैली गंदगी को लेकर अब आम नागरिकों के साथ जनप्रतिनिधि भी नाराज होते नजर आ रहे हैं। क्रांतिकारी शेतकरी संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रविकांत तुपकर ने 10 जुलाई को नगर परिषद के मुख्याधिकारी गणेश पांडे से मुलाकात कर तेलगू नगर से टिपू सुलतान चौक तक की जर्जर सड़क और पूरे शहर में सफाई व्यवस्था की बिगड़ती हालत पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
तुपकर ने कहा कि बुलढाणा शहर जिला मुख्यालय होने के बावजूद मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। तेलगू नगर से टिपू सुलतान चौक तक की सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है। बारिश के चलते सड़कों पर कीचड़ और गंदा पानी जमा हो गया है, जिससे नागरिकों को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, जिनमें महिलाएं और स्कूली बच्चे घायल हुए हैं।
रविकांत तुपकर ने साफ शब्दों में कहा, “यदि समय पर सड़क मरम्मत और सफाई कार्य शुरू नहीं हुआ, तो नगर परिषद के सामने आंदोलन किया जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।”
उन्होंने बताया कि शहर में लगातार नागरिकों से शिकायतें मिल रही हैं और प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। शहर की बिगड़ती तस्वीर से लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
मुख्याधिकारी से चर्चा के दौरान तुपकर के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था, जिसमें अधिवक्ता राज शेख, दिलीप राजपूत, अतुल तायडे, मोहम्मद दानिश अजहर, मिर्ज़ा नावेद, फरदीन लाला, नदीम शेख, नवाज़ मिर्ज़ा और चंद्रशेखर देशमुख शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्याधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग की।
नगर परिषद प्रशासन अब इस चेतावनी के बाद क्या कदम उठाता है, यह देखना बाकी है। मगर इतना तय है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो शहर में जनआंदोलन की चिंगारी भड़क सकती है।

