नई दिल्ली, 19 अगस्त (SHABD):
चीन के विदेश मंत्री एवं कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य वांग यी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को तियानजिन में आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के लिए चीन के राष्ट्रपति षी चिनफिंग का संदेश और औपचारिक निमंत्रण सौंपा।
बैठक के दौरान वांग यी ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता और विशेष प्रतिनिधियों की 24वीं बैठक को लेकर सकारात्मक आकलन साझा किया। अपनी भारत यात्रा के दौरान वांग यी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ इस बैठक की सह-अध्यक्षता भी की।
प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के महत्व को रेखांकित किया तथा सीमा प्रश्न के निष्पक्ष और आपसी सहमति से समाधान के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कजान में हुई राष्ट्रपति षी चिनफिंग के साथ उनकी बैठक के बाद से भारत-चीन संबंधों में स्थिर और सकारात्मक प्रगति हुई है। इनमें कैलाश मानसरोवर यात्रा की बहाली भी शामिल है।
प्रधानमंत्री ने एससीओ शिखर सम्मेलन के निमंत्रण के लिए राष्ट्रपति षी चिनफिंग को धन्यवाद दिया और इसमें भागीदारी की स्वीकृति दी। उन्होंने सम्मेलन में चीन की अध्यक्षता का समर्थन किया और कहा कि तियानजिन में राष्ट्रपति षी चिनफिंग से मुलाकात का उन्हें इंतजार है।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत और चीन के बीच स्थिर, रचनात्मक और आशा के अनुरूप संबंध न केवल द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाएंगे बल्कि क्षेत्रीय और वैश्विक शांति तथा समृद्धि में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।